Saturday, July 27, 2024
Business

अब KYC की झंझटों से मिलेगी मुक्ति? बस एक बार में हो जाएगा काम, जानें – क्या करना होगा ?

Uniform KYC : बैंक अकाउंट, बीमा या आधार कार्ड से जुड़े कई कामों के लिए KYC करानी पड़ती है। समस्या यह है कि लोगों को सभी के लिए अलग-अलग केवाईसी करानी पड़ती है। उसे बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब यह समस्या भी आसानी से हल हो जाएगी। कुछ ऐसा किया जा रहा है जिससे आप एक बार KYC करा लें तो आपको बार-बार KYC कराने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। इसके लिए सरकार में ‘यूनिफॉर्म केवाईसी’ या ‘सिंगल केवाईसी’ (Uniform KYC) सिस्टम शुरू करने पर चर्चा चल रही है।

Uniform KYC क्या है?

वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) ने कुछ साल पहले प्रस्ताव दिया था कि देश में एक ऐसी केवाईसी प्रणाली विकसित की जानी चाहिए, जिसमें पूरे वित्तीय क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों द्वारा एक ही केवाईसी का बार-बार उपयोग किया जा सके। इससे सिस्टम में कागजी काम कम हो जाएगा, आम लोगों के लिए यह आसान हो जाएगा और केवाईसी प्रक्रिया के खर्च और लागत में कमी आएगी।

Uniform KYC कैसे काम करेगी?

यूनिफॉर्म केवाईसी में आपके सभी केवाईसी दस्तावेज सिर्फ एक बार जमा किए जाएंगे और उसके बाद आपको एक सीकेवाईसीआर पहचान संख्या दी जाएगी। यह 14 अंकों का नंबर होगा। इसके बाद जब भी आप दोबारा खाता खोलेंगे, बीमा खरीदेंगे या डीमैट अकाउंट बनाएंगे। तो आपको पूरी KYC प्रक्रिया के बजाय सिर्फ CKYCR नंबर ही देना होगा।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।