घर बनवाने का सुनहरा मौका! सस्ता हो गया सरिया, नया रेट जान खुशी से झूम उठेंगे!

House Construction Cost : क्या आप भी हाल ही में अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है. दरअसल, फरवरी 2024 की तुलना में मार्च 2024 माह की शुरू में जहां Building Materials के दाम बढ़ गए थे, तो इसके साथ ही सरिया के दामों में भी तेजी देखने को मिली थी. लेकिन, हफ्तेभर में ही सरिया की कीमतें गिर गई हैं.

आपको बता दे की साल 2024 की शुरू में सरिया की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी और ये फरवरी 2024 महीने में भी जारी रही थी. लेकिन मार्च 2024 महीने की शुरू में इसके दाम और गिरने के बजाय बढ़ते हुए नजर आए थे. लेकिन, 21 मार्च 2024 से 26 मार्च 2024 के बीच सरिया कई शहरों में सस्ता हो गया है और इसके दाम कम हो गए हैं.

फिलहाल की बात करें तो सरिया के दाम देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक और कानपुर से गोवा तक घट गए हैं. कई शहरों में सरिया के दामों में 4,000 रुपये तक की गिरावट आई है. आइए देशभर शहरों में इनकी ताजा कीमत पर एक नजर डालते हैं…

TMT Steel Bar के दाम (18% GST के बिना)

शहर (राज्य)21 मार्च 202426 मार्च 2024
कानपुर48,400 रुपये/टन44,500 रुपये/टन
गाजियाबाद48,800 रुपये/टन44,500 रुपये/टन
रायपुर (छत्तीसगढ़)43,000 रुपये/टन42,800 रुपये/टन
मुज्जफरनगर (यूपी)48,400 रुपये/टन44,500 रुपये/टन
चेन्नई47,500 रुपये/टन47,300 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र)49,400 रुपये/टन48,800 रुपये/टन
गोवा48,700 रुपये/टन48,600 रुपये/टन
मुंबई49,400 रुपये/टन49,000 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश)48,800 रुपये/टन48,700 रुपये/टन
दुर्गापुर (वेस्ट बंगाल)43,200 रुपये/टन38,600 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात)48,400 रुपये/टन48,000 रुपये/टन