बेगूसराय लोकसभा सीट पर घमासान! गिरिराज सिंह के लिए मुसीबत बन सकते हैं बोगो सिंह!

बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मी तेज है। बेगूसराय की लोकसभा सीट (Begusarai Lok Sabha) हमेशा की तरह इस बार भी हॉट बनी हुई है। यहां से पिछला चुनाव BJP के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने जीता था।

पिछली बार यहां से CPI के टिकट पर जेएनयू के पूर्व छात्र अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने बेगूसराय सीट चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मगर, 2024 में लोकसभा चुनाव में बेगूसराय से गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को टिकट मिल गया। परंतु, चर्चित कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को नहीं मिल पाया।

आपको बता दे की NDA के उम्मीदवारों के रूप में बेगूसराय की सीट से BJP के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को यहां (Begusarai Lok Sabha) से दुबारा प्रत्याशी बनाया है। जबकि, महागठबंधन से कन्हैया कुमार को छोड़कर बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 3 बार विधायक रह चुके अवधेश राय (Avadhesh Rai) को प्रत्याशी बनाया है।

वही, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा (Rakesh Sinha) को बेगूसराय लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने से उनके कई कार्यकर्ता काफी नाराज हैं। इसको लेकर जिले के कार्यकर्ता अब उन्हें बेगूसराय लोकसभा की सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारना चाह रहे हैं। जबकि, मटिहानी के पूर्व विधायक बोगो सिंह (Bogo Singh) के भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव यहां से लड़ने की काफी चर्चा है।

वहीं चर्चा है कि बेगूसराय लोकसभा सीट (Begusarai Lok Sabha) से राकेश सिंह या फिर बोगो सिंह दोनों में से कोई एक प्रत्याशी निर्दलीय से चुनवा लड़ेंगे। अगर, राकेश सिंन्हा चुनाव नहीं लड़ेंगे तो फिर बोगो सिंह के चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है। वैसे, 31 मार्च तक सब कुछ क्लियर हो जाएगा कि दोनों में से कौन एक उम्मीदवार बनेंगे।

बता दे की NDA के प्रत्याशी गिरिराज सिंह (भूमिहार) जाति से आते हैं। अगर राकेश सिंन्हा या फिर बोगो सिंह इन्ही दोनों में से कोई एक निर्दलीय प्रत्याशी बनकर बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ते हैं तो NDA उम्मीदवार गिरिराज सिंह का यहाँ से मुसीबत खड़ा कर सकते हैं। अभी सिर्फ दोनों के नामो की सिर्फ चर्चा जिले भर में हो रही है।

मालूम हो की बेगूसराय लोकसभा सीट पर चौथे चरण में यानी 13 मई को मतदान होगा। वही, 18 अप्रैल को अधिसूचना नामांकन के लिए जारी कर दी जाएगी। यहां पर नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है और संवीक्षा की तिथि 26 अप्रैल है। और नाम वापसी की तिथि 29 अप्रैल है। वही मतगणना की तिथि 4 जून को होगी।