Saturday, July 27, 2024
India

मुख्तार अंसारी की मौत पर छलक Pappu Yadav का दर्द, बोले- “अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या…

Mukhtar Ansari Latest News : जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें जेल प्रशासन द्वारा अस्पतला ले जाया गया, जहां, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. सूचना मिलते ही डॉक्टरों उनके इलाज में लग गई लेकिन वो सभी मिलकर भी मुख्तार (Mukhtar Ansari) की जान नहीं बच सके.

अगर, मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के राजनैतिक सफर की बात करें तो अंसारी (Mukhtar Ansari) लगातार किसी एक दल से चुनाव नहीं लड़े. यही कारण है कि राजनीति को करीब से जानने वाले लोग उन्हें अच्छा विज्ञानी मानते थे. कहते हैं मुख्तार अंसारी परिस्थितियों के हिसाब से पाला बदलते थे और अपनी जीत सुनिश्चित करने के माहिर खिलाड़ी माने जाता हैं.

राजनैतिक पंडितों की माने तो उनकी लगातार जीत के पीछे भी उनकी यही रणनीति काम किया करती थी. अब जैसे ही उनके मौत की खबर सामने आई इसके बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राजनैतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आना शूरू हो गई है.

वही, X (ट्विटर) पर जाप के सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी मुख्तार अंसारी के मृत्यु पर शोक संवेदना प्रकट किया। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि

पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या क़ानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है।

पप्पू यादव

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।