CNG-PNG Latest Prices : नए साल की शुरुआत में आम लोगों को सौगात मिलने वाला है। दरअसल, CNG और घरेलू PNG की कीमतों में राहत मिल सकती है। पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) द्वारा टैरिफ को सरल बनाने के बाद दोनों की कीमतों में प्रति यूनिट 2 से 3 रुपये की कमी होने की उम्मीद है। नई इंटीग्रेटेड टैरिफ सिस्टम का फायदा देश भर के 312 भौगोलिक क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को मिलेगा। इससे ट्रांसपोर्टेशन और घरेलू गैस का खर्च कम हो सकता है।
PNGRB का महत्वपूर्ण फैसला
PNGRB ने नेचुरल गैस ट्रांसपोर्टेशन चार्ज को आसान और व्यवस्थित करने का फैसला किया है। PNGRB के सदस्य एके तिवारी ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस बदलाव से CNG और घरेलू PNG उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा। हालांकि, असली राहत हर राज्य में लगने वाले टैक्स पर भी निर्भर करेगी।
कैसे बदला टैरिफ सिस्टम
अब तक, गैस ट्रांसपोर्टेशन चार्ज को दूरी के आधार पर तीन जोन में बांटा गया था। इसमें जोन 1 में 200 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 42 रुपये का चार्ज था। वहीं जोन 2 में 300 से 1200 किलोमीटर की दूरी के लिए 80 रुपये और जोन 3 में 1200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी के लिए 107 रुपये का चार्ज था। अब PNGRB ने इस जटिल स्ट्रक्चर को खत्म कर दिया है और एक नया दो जोन सिस्टम लागू किया है।
54 रुपये की इंटीग्रेटेड दर से राहत
नए सिस्टम के तहत जोन 1 के लिए 54 रुपये का इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन चार्ज तय किया गया है। यह पिछले 80 रुपये और 107 रुपये की दरों से काफी कम है। इससे खासकर उन राज्यों को फायदा होगा जहां गैस दूर के क्षेत्रों से लाई जाती थी।
312 क्षेत्रों और 40 कंपनियों को होगा फायदा
इस फैसले से देश में काम कर रही 40 सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों द्वारा कवर किए गए 312 भौगोलिक क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को फायदा होने वाला है। इसमें CNG वाहन इस्तेमाल करने वाले और घरेलू PNG उपभोक्ता दोनों शामिल हैं। बतादें कि PNGRB ने साफ किया है कि टैरिफ में कमी का फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाना अनिवार्य होगा। बोर्ड इस पर नजर रखेगा। सरकार का मानना है कि इस कदम से नेचुरल गैस का इस्तेमाल बढ़ेगा और CGD सेक्टर मजबूत होगा।


