Friday, July 26, 2024
Business

अब छात्रों को Scooter देगी सरकार, जानिए – किन स्टूडेंट को मिलेगा लाभ…

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा है कि असम सरकार ने राज्य के मेधावी छात्रों (स्टूडेंट्स) को स्कूटर और साइकिल उपलब्ध कराने के लिए इस साल 425 करोड़ रुपये का निवेश किया है। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने एक्स पर लिखा, ”इस साल असम सरकार ने 4.15 लाख मेधावी स्टूडेंट्स को स्कूटर और साइकिल देने के लिए 425 करोड़ रुपये का निवेश किया है।”

सीएम ने कहा, “पिछले हफ्ते, मेरे कैबिनेट सहयोगियों ने राज्य भर में सफल हायर सेकेंडरी स्टूडेंट्स को 35,770 स्कूटी वितरित कीं।” असम सरकार असमिया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार के नाम पर बनिकांता काकती पुरस्कार के तहत मेधावी स्टूडेंट्स को स्कूटर दे रही है।

एक अधिकारी के अनुसार, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले पुरुष छात्रों और 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाली छात्राओं को स्कूटर दिए गए। अधिकारियों द्वारा हर जिले में स्कूटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।