आखिरी 2 गेंदों पर तेवतिया के 2 छक्के जिससे Gujarat Titans Punjab Kings को हराने में हुई कामयाब : देखें वीडियो

IPL का रोमांच जारी है। आईपीएल के 16वें मुकाबले में गुजरात व पंजाब की टीम का आपस में मुकाबला हुआ। इस सीजन का यह सबसे रोमांचक मुकाबले कहे तो यह कहना गलत नही होगा। गुजरात ने 6 विकेटों से पंजाब किंग्स को मात दी।

अब तक आईपीएल के 15वें संस्करण में गुजरात की टीम ने अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पंजाब ने 20 ओवरों में 189/9 बनाकर गुजरात के सामने 190 रनों का लक्ष्य दिया। लियाम लिविंगस्टन ने अपना शानदार प्रदर्शन दोहराते हुए 27 गेंदों में 64 रन बनाए,रशीद खान ने 4 ओवर में 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 4 विकेट गवांकर 190 रन बनाए। आसानी से लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात की टीम ने आखिरी गेंदों पर लक्ष्य हासिल कर पाई। शुभमन गिल -सई सुदर्शन के बीच 101 रनों की पार्टनरशिप हुई। हार्दिक पंड्या के रन आउट होने के बाद गुजरात से मुक़ाबला दूर जाता दिखाई दिया।

गुजरात को जीत के लिए 9 गेंदों में 27 रनों की जरूरत थी,पांच गेंदों में 18,तीन गेंदों में 13 रनों की आवश्यकता थी। तेवतिया ने ओडियन स्मिथ के आखिरी दो गेंदों में दो छक्के मार कर गुजरात को विजेता बनाया। 28 वर्षीय राहुल तेवतिया इससे पहले राजस्थान रॉयल्स से खेला करते थे। तेवतिया को गुजरात टाइटंस ने 9 करोड़ में खरीदकर टीम में शामिल किया था। तेवतिया पंजाब किंग्स की टीम के लिए हमेशा से ही परेशानी का कारण रहे है। तेवतिया के छक्कों की मदद से गुजरात ने इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेटों से मात दी। आईपीएल में गुजरात टाइटंस अब तक अपराजित टीम है।

https://twitter.com/ColorfulFiction/status/1512547137871298562?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1512547137871298562%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fcricket%2Fwatch-rahul-tewatias-2-sixes-off-last-2-balls-that-helped-gt-beat-pbks-in-ipl-2022-clash-2451975.html

सुपर सैटरडे में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दोपहर 3.30 बजे से पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपरकिंग्स व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा वही दूसरा मुकाबले में मुंबई इंडियंस व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने होंगी।