Income Tax Refund Alert : देश में कई टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी इंतजार में हैं तो यह खबर आपके लिए है। देश के हजारों करदाताओं को इनकम टैक्स विभाग की तरफ से SMS और ईमेल मिल रहे हैं। इसमें बताया जा रहा है कि उनका रिफंड फिलहाल होल्ड कर दिया गया है। इस वजह से लोग परेशान हैं और रिफंड अटकने की चिंता बढ़ गई है। लेकिन घबराने की बात नहीं है। आइए विस्तार से जानते हैं।
रिफंड रोके जाने का कारण
इनकम टैक्स विभाग इस बार ‘Risk Management Process’ के तहत जांच कर रहा है। विभाग टैक्स रिटर्न में दी गई जानकारी को अपने रिकॉर्ड से मिला रहा है। अगर कमाई, निवेश या छूट की जानकारी में गड़बड़ी पाई जाती है तो रिफंड रोक दिया जा रहा है। कई मामलों में टैक्सपेयर्स का डेटा विभाग के पास मौजूद जानकारी से मैच नहीं कर रहा है। इस वजह से रिफंड पर रोक लगा है।
किसे नहीं मिलेगा रिफंड
इनकम टैक्स विभाग ने गलत जानकारी देने वालों के लिए ‘Nudge Campaign’ शुरू किया है। इसके तहत ऐसे लोग निशाने पर हैं जो गलत तरीके से टैक्स छूट का दावा किया है। कुछ मामलों में गैर-मान्यता प्राप्त संस्थाओं या राजनीतिक दलों को दान दिखाया गया है। ऐसे दावों को विभाग संदिग्ध मान रहा है।
क्या घबराने की जरूरत है?
अगर आपने सही जानकारी दी है। आपके पास हर दावे के पुख्ता सबूत हैं तो डरने की जरूरत नहीं है। यह मैसेज सिर्फ सूचना के लिए है। लेकिन अगर गलती से कोई गलत छूट क्लेम हो गई है, तो विभाग आपको सुधार का मौका दे रहा है। इस सुधार के बाद आपका रिफंड आ जाएगा।
31 दिसंबर की डेडलाइन रखें याद
आपको टैक्सपेयर्स को यह मैसेज मिला है तो 31 दिसंबर 2025 तक गलती सुधारनी होगी। ऐसे में तय समय में सुधार करने पर जुर्माना नहीं लगेगा। अगर आप यह मौका छोड़ देते हैं तो Updated ITR भरनी होगी। इसमें 5,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।
दरअसल, असेसमेंट ईयर 2025-26 में अब तक 2,500 करोड़ रुपये से ज्यादा टैक्स जमा हो चुका है। विभाग चाहता है कि रिफंड सिर्फ सही और योग्य टैक्सपेयर्स को ही मिले। अगर आपका रिफंड अटका है तो समय रहते कार्रवाई करना जरूरी है।

