How to Sell Antique Coin : क्या आप जानते हैं आजादी से पहले या फिर ब्रिटिश काल में बने सिक्के का आकर कैसा होता था? कितना वजन होता था? नहीं जानते हैं ना…देश में अभी भी कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें प्राचीन काल के सिक्के देखने की खूब इच्छा होती है. परंतु, खोजने पर भी नहीं मिल पाता है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको एक ऐसा उपाय बताएंगे, जिससे आप घर बैठे प्राचीन काल को सिक्के खरीद सकते हैं?
बता दें कि कई बार पुराना घर साफ-सफाई के दौरान ऐसे प्राचीन काल के सिक्के मिल जाते हैं, जो चलन से बाहर हो चुके हैं. यह सिक्के कभी हमारे पूर्वज इस्तेमाल में लाते थे. मौजूदा समय में यही सिक्के काफी मूल्यवान हो चुके हैं. इस सिक्का को खरीदने के लिए कई लोग मुंहमांगी कीमत चुकाने को तैयार हैं. ऐसा ही 1 रुपये के खास सिक्के की कीमत आज लाखो में पहुंच चुकी है. यह सिक्का आजादी के पहले का है. इसके लेकर काफी डिमांड देखी जा रही है.
ये 1 रुपये का सिक्का की कीमत 10 करोड़ है. यह कोई मामूली सिक्का नहीं है. यह सिक्का अंग्रेजों के जमाने का है. उस पर सन् 1885 मुद्रण का है. बता दे की यह 1 रुपये के सिक्को को नीलामी के दौरान 10 करोड़ रुपये में बेचा गया. इसे आप ऑनलाइन नीलामी के जरिए आसानी से बेच सकते हैं.
अगर आपके पास भी इस तरह का कोई अनोखा पुराना सिक्का है तो आप ऑनलाइन नीलामी में इसे बेच सकते हैं. नीलामी के लिए आपको OLX की वेबसाइट पर जाना होगा. https: // www. quikr.com/home-lifestyle/Coins-Stamps+India+y204f फिर आप पर आप अपने सिक्कों को बेच सकते हैं. इसके लिए आपको Login ID बनानी होगी.