Saturday, July 27, 2024
Business

दुकान पर लगाने के लिए कैसे मिलेगा UPI का ये QR Code? यहां जान लीजिए प्रोसेस –

आज के इस डिजिटल दौर में लोग अपने पास कैश रखना भूल गए है. अब किसी भी सामना की खरीद के UPI का इस्तेमाल करते है. चाहे सब्जी वाले को पेमेंट करना हो या फिर किराने की दुकान पर कोई चीज खरीदनी हो, हर काम UPI से होता है. आपने UPI पेमेंट करते हुए दुकानों पर एक QR code जरूर देखा होगा? जिन्हें स्कैन कर आप पेमेंट करते हैं और ये सीधे दुकानदार के खाते में चला जाता है.

लेकिन, अभी भी कई छोटे दुकानदार वालों को ये पता नहीं है कि ये QR code उन्हें कैसे मिलेगा, इसके नहीं होने से उन्हें नुकसान भी होता है. आपको बता की Paytm, PhonePe और बाकी UPI पेमेंट ऐप्स का QR code आप आसानी से अपने फोन से ही डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं होती है.

अगर आप Paytm इस्तेमाल करते हैं तो आपको Paytm बिजनेस ऐप के जरिए QR code निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक अकाउंट का नंबर, पैन नंबर और बाकी जरूरी जानकारी देनी होती है. इसी तरह बाकी ऐप्स से भी आप अपना QR code डाउनलोड कर सकते हैं, कुछ ऐप आपको ऑर्डर करने की भी सुविधा देती हैं. प्रमोशन के तौर पर कई ऐप खुद अपने ग्राहक को भेजकर दुकानों पर QR code लगाते हैं.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।