Google Pay Credit Card

Google Pay का बड़ा कदम : लॉन्च हुआ पहला Credit Card, अब UPI से भी होगा भुगतान…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Google Pay Credit Card : Google ने अपना पहला ग्लोबल क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। इसे सबसे पहले भारत में पेश किया गया है। Google Pay ने Axis Bank के साथ मिलकर यह को-ब्रांडेड कार्ड RuPay नेटवर्क पर लॉन्च किया है। आज के जमाने में तेजी से बढ़ते UPI भुगतान सिस्टम को देखते हुए कंपनी ने इसे UPI से लिंक करने की सुविधा भी दिया है। इसका मतलब ये कि ग्राहक इस कार्ड को अपने UPI अकाउंट से कनैक्ट कर आसानी से फोन से भुगतान कर सकेंगे।

इंस्टेंट रिवॉर्ड्स इस कार्ड की खासियत

Google Pay के इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने से इंस्टेंट कैशबैक और रिवॉर्ड्स मिलेगा। वहीं ट्रांजैक्शन पर तुरंत रिवॉर्ड देने की सुविधा दी है। इसका मतलब यह है कि आप रिवॉर्ड पॉइंट अगली ही खरीद में तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं। Google के सीनियर डायरेक्टर शरथ बुलूसु ने बताया कि कंपनी ने इस फीचर पर खासतौर पर काम किया है। इससे ग्राहकों को रिवॉर्ड रिडीम करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

तेजी से बढ़ती प्रतिस्पर्धा में Google की एंट्री

UPI और क्रेडिट कार्ड के मिलेजुले इस्तेमाल की मांग भारत में तेजी से बढ़ रही है। पहले ही PhonePe, SBI Cards और HDFC जैसे बड़े खिलाड़ी अपने-अपने RuPay कार्ड लॉन्च कर चुके हैं। Paytm ने सबसे पहले 2019 में यह शुरुआत की थी। वहीं Cred और super.money भी इस बाज़ार में सक्रिय हैं।

कड़ी टक्कर के बीच Google की एंट्री यह दिखाती है कि कंपनी भारतीय फाइनेंशियल मार्केट में लंबे समय तक अपनी मौजूदगी मजबूत करना चाहती है। रुचि इसलिए भी बढ़ती है क्योंकि Mastercard और Visa के कार्ड अभी UPI से लिंक नहीं किए जा सकते।

EMI और आसान भुगतान

इसके अलावा Google Pay का यह कार्ड ग्राहकों को मासिक बिल को EMI में बदलने की सुविधा देता है। ग्राहक छह या नौ महीने की ईएमआई में आसान किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। कुल मिलाकर भारत में केवल 20% लोगों को ही क्रेडिट की सुविधा मिल पाती है। ऐसे में Google Pay का यह कदम देश के बड़े मार्केट में क्रेडिट कार्ड की पहुंच बढ़ा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now