Saturday, July 27, 2024
Business

खुशखबरी! अब मनरेगा मजदूरों को पहले से ज्यादा मिलेगा पैसा, सरकार ने खोला खजाना…

MGNREGA Wage Rates : मोदी सरकार ने “मनरेगा” के तहत काम करने वाले मजदूरों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरी दर में 3 से 10% तक का इजाफा कर दिया है. यानी अब मनरेगा मजदूरों को पहले से ज्यादा पैसा मिलेगा. इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी गई है.

1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

साल 2023-25 के लिए मजदूरी की दर में ये बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू होगी. आपको बता दे की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मजदूरी दर में सबसे कम 3% का इजाफा किया गया है, जबकि गोवा में 10.6% मजदूरी दर बढ़ाई गई है. अब गोवा में मजदूरी की दर में 34 रुपये प्रति दिन की बढ़ोतरी की गई है, तो वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 7 रुपये प्रति दिन मजदूरी बढ़ाई गई है.

साल 2005 में की गई थी शुरुआत

आपको बता दे की मनरेगा की शुरुआत वर्ष 2005 में “ग्रामीण विकास मंत्रालय” द्वारा की गई थी. ये रोजगार गारंटी योजना हैं और इसके तहत केंद्र सरकार ने एक न्यूनतम वेतन तय करती है, जिस पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को काम पर रखा जाता है. सबसे बड़ी बात यह है की मनरेगा में सालभर में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाती है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।