Friday, July 26, 2024
Business

Bank Holiday : अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें छुट्टियों की पूरी List……

Bank Holiday in April 2024 : मार्च 2024 का महीना खत्म होने को है. और अप्रैल महीने की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए RBI ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. मालूम ही की अप्रैल महीने में कई त्योहार पड़ने वाले हैं.

1 अप्रैल से नए वित्त साल की शुरुआत हो जाएगी. RBI की महीने की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, अप्रैल में कुल 14 दिन बैंकों में छुट्टियों रहने वाला है. आपको बता दे जी इसमें शनिवार-रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अलावा आगमी पर्व रामनवमी और ईद त्योहार के कारण कई राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहेगा।

अप्रैल 2024 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद

  • 1 अप्रैल – सालाना क्लोजिंग के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 5 अप्रैल -बाबू जगजीवन राम जन्मदिन और जूमत जुमातुल विदा के कारण तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 7 अप्रैल – रविवार के कारण
  • 9 अप्रैल – गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 10 अप्रैल – ईद की वजह से कोच्चि और केरल में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 11 अप्रैल – ईद की वजह से
  • 13 अप्रैल – दूसरे शनिवार के कारण
  • 14 अप्रैल – रविवार के कारण
  • 15 अप्रैल – बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहने वाले हैं.
  • 17 अप्रैल – रामनवमी के कारण
  • 20 अप्रैल – गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
  • 21 अप्रैल – रविवार की वजह से
  • 27 अप्रैल – चौथे शनिवार की वजह से
  • 28 अप्रैल – रविवार के कारण.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।