रक्षाबंधन से पहले मात्र 450 रुपये में मिलेगा LPG Gas Cylinder, जानें- विस्तार से…

Share

LPG Gas Cylinder : अगस्त का महीना भाई बहन के त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर काफी उत्साह से बिताया जा रहा है। वहीं रक्षाबंधन के अब दो-चार दिन ही बच गए हैं। ऐसे में हर राज्य सरकारें प्रदेश के महिलाओं को कई सौगात दे रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को फ्री बस सेवा देगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। वहीं एमपी गवर्नमेंट के तरफ से लाडली बहन योजना के तहत मिलने वाली राशि में भी बढ़ोतरी की गई है।

हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘लाडली बहना योजना’ के तहत 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की बात कही थी। सीएम मोहन यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) और नॉन पीएमयूवाई के तहत गैस सिलेंडर रखने वाली प्रदेश की 40 लाख लाडली बहनों को 450 रुपये की दर से गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। इस योजना के तहत लाभार्थी बहनों को सरकार की ओर से हर महीने 1250 रुपये भी दिए जाते हैं। अब लाडली बहनों को 1500 रुपए दी जाएगी।

गैस सिलेंडर के रेट में 200 रुपये की कमी

इससे पहले साल 2023 में रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के दूसरे कार्यकाल में सभी एलपीजी ग्राहकों (33 करोड़ कनेक्शन) को बड़ा तोहफा दिया था। इसके तहत एलपीजी सिलेंडर के दाम में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी। इस फैसले के बाद दिल्ली में 14.2Kg वाले सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये पर आ गई।

इसके बाद मोदी सरकार ने 8 मार्च 2024 को महिला दिवस के मौके पर सिलेंडर के रेट में फिर से 100 रुपये की कटौती का ऐलान किया। इस तरह दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का रेट घटकर 803 रुपये रह गया। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सरकार की ओर से 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। ऐसे में उनके लिए इस सिलेंडर का प्रभावी रेट घटकर 503 रुपये रह जाता है।

Share
Nitesh Kumar Jha
Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।

Articles: 25