Bank Holiday : जनवरी 2025 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए पूरी लिस्ट..

Bank Holidays in January 2025 : अगले कुछ दिनों में नया साल 2025 का आगमन होने वाला है. ऐसे में अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम है और सोच रहे हैं कि 2025 जनवरी माह में निपटाएंगे, तो बैंक जाने से पहले इस आर्टिकल को जरुर पढ़ लीजिए..क्योंकि यहां आपको बताएंगे कि जनवरी 2025 में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे.

क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि लोग बिना जानकारी के ही बैंक पहुंच जाते हैं और पता चलता है कि बैंक बंद है, ऐसे में उस समय काफी गुस्सा महसूस होता है. मालूम हो की 2025 जनवरी महीने में मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस सहित कई महत्वपूर्ण इवेंट आ रहे हैं, इन खास मौकों पर बैंक बंद रहने वाले हैं.

जनवरी 2025 में बैंक की छुट्टियां

तारीखदिनछुट्टी का नामछुट्टी का प्रकार
1 जनवरीबुधवारनववर्षराष्ट्रीय
6 जनवरीसोमवारगुरु गोबिंद सिंह जयंतीक्षेत्रीय (पंजाब, हरियाणा)
11 जनवरीशनिवारदूसरा शनिवारमासिक (सभी राज्य)
13 जनवरीसोमवारलोहड़ीक्षेत्रीय (पंजाब, हरियाणा)
14 जनवरीमंगलवारमकर संक्रांति / पोंगलक्षेत्रीय (अलग-अलग राज्य)
15 जनवरीबुधवारतिरुवल्लुवर दिवसक्षेत्रीय (तमिलनाडु)
23 जनवरीगुरुवारनेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंतीक्षेत्रीय (पश्चिम बंगाल)
25 जनवरीशनिवारचौथा शनिवारमासिक (सभी राज्य)
26 जनवरीरविवारगणतंत्र दिवसराष्ट्रीय
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now