Land Registry Rule: बिहार में बदला जमीन, फ्लैट, मकान की रजिस्ट्री का नियम..

Land Registry Rule : बिहार में 1 जून 2023 से जमीन, फ्लैट और मकान व अन्य की रजिस्ट्री (Land Registry Rule) के प्रावधान में बदलाव होगा. अगर आप भी जमीन, फ्लैट या घर खरीदना और बेचना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। नियम बदलने से दोनों पक्षों (खरीदार या विक्रेता) को राहत मिलेगी। बिहार सरकार अब गवाहों के पंजीकरण की प्रक्रिया में उनकी बाध्यता को खत्म करने जा रही है.

अब तीसरे व्यक्ति से छुटकारा पाएं : अब थोड़ा विस्तार से समझते हैं। पहले जमीन, मकान या फ्लैट की रजिस्ट्री (Land Registry Rule) के लिए दो-चार गवाह लाने पड़ते थे। ऐसे में अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। खरीदार हो या विक्रेता, इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। नए नियम लागू होने के बाद जमीन या फ्लैट की खरीद-फरोख्त करने वाले ही निबंधन कार्यालय आएंगे। यानी अब किसी तीसरे शख्स की जरूरत नहीं होगी.

उत्पाद, मद्यनिषेध एवं निबंधन विभाग ने इस नए नियम को बहाल करने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर में अहम बदलाव करने के निर्देश संबंधित कंपनी को दे दिए गए हैं। इसके लिए एक जून तक का समय दिया गया है। बदलाव के बाद जमीन-फ्लैट के खरीदार या विक्रेता को ही अपना-अपना आधार नंबर देना होगा। इसे बायोमैट्रिक सिस्टम से वेरिफाई करना होगा।