Friday, July 26, 2024
Bihar

Manish Kashyap को पटना हाई कोर्ट से मिली जमानत, जानें – जेल से कब होगी रिहाई….

Manish Kashyap News : विगत कुछ माह पहले सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वाले बिहार के चर्चित पत्रकार मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बता दे की मनीष कश्यप को दो मामलों में पटना हाई कोर्ट (Patna High court) से जमानत मिल गई है। अब जल्दी ही जेल से बाहर निकाल सकते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट का कथित वीडियो शेयर के बाद मनीष कश्यप (Manish Kashyap) फंस गए थे। दरअसल, वीडियो वायरल होने के बाद तमिलनाडु सरकार के तत्कालीन डीजीपी शैलेंद्र बाबू ने इस वीडियो को भ्रामक करार दिया था। इसके बाद बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने भी इसी मामले को लेकर मनीष कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

बता दे की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के दो मामलों में पहले से ही जमानत मिली हुई है। मनीष कश्यप के भाई ने जमानत मिलने की पुष्टि की। जमानत मिलने की खबर सामने आने के बाद बेतिया में मनीष कश्यप के परिवार और समर्थकों ने खुशी जताई. समर्थकों ने मिठाई बांटी।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।