Friday, July 26, 2024
Bihar

Bihar से चलने वाली सप्तक्रांति, गरीब रथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के रूट बदले, जानें – नया मार्ग…

डेस्क : देश में भारतीय रेलवे से रोजाना बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। ऐसे में रेलवे से जुड़ी खबरें उनके लिए अहम हो जाती हैं। दरअसल, लखनऊ मंडल के बाराबंकी जंक्शन पर चल रहे एनआई कार्य के कारण बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया जाएगा। इन ट्रेनों में बिहार संपर्क क्रांति और सप्तक्रांति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं। आइए जानते हैं बदले हुए रूट पर चलने वाली इन ट्रेनों के रूट के बारे में।

दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565/12566)

12 जनवरी से 15 जनवरी तक दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565/12566) अब छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-सीवान-भटनी-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से संचालित होगी। लखनऊ-मानकनगर-कानपुर सेंट्रल के रास्ते किया जाएगा। इस अवधि में यह ट्रेन देवरिया सदर, गोरखपुर, बादशाहनगर और ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। इसके लिए यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन का स्टॉपेज वाराणसी और लखनऊ जंक्शन पर दिया जा रहा है।

अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (12204)

13 और 14 जनवरी को अमृतसर से रवाना होने वाली अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (12204) अब शाहजहाँपुर-रोज़ा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन को बुढ़वल स्टेशन पर रोका गया है।

सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस (12203)

14 जनवरी को सहरसा से खुलने वाली सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस (12203) अब बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोजा-शाहजहांपुर के रास्ते चलेगी, जिसका ठहराव बुढ़वल स्टेशन पर किया गया है।

आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558)

15 जनवरी को आनंद विहार से चलने वाली आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558) अब शाहजहाँपुर-रोजा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन को बुढ़वल स्टेशन पर रोका गया है।

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557)

15 जनवरी को मुजफ्फरपुर से चलने वाली मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557) अब बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोजा-शाहजहांपुर के रास्ते चलेगी और इसे बुढ़वल स्टेशन पर रोका जाएगा।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।