Friday, July 26, 2024
Education

कैसे बनते हैं Air Hostess? क्या है फिजिकल क्राइटेरिया, कितनी मिलती है सैलरी? जानिए-

How to Become an Air Hostess : एयर होस्टेस (Air hostess) का करियर काफी चमक धमक भरा होता है। यह यंग लड़कियों के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन है। चमक धमक से भरी इस फील्ड में सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है।

यदि आपका भी सपना एयर होस्टेस (Air hostess) बनने का है तो हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल के माध्यम से हम एयर होस्टेस के फील्ड से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। तो चलिए जानते हैं कि एयर होस्टेस (Air hostess) बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए।

एयर होस्टेस बनने के लिए आपको हिंदी और इंग्लिश भाषा पर अच्छा कमांड होना चाहिए। इसके अलावा यदि आपको किसी विदेशी भाषा का ज्ञान है तो यह आपके लिए काफी अच्छा होगा। एयर होस्टेस (Air hostess) का कोर्स करने के लिए आपको एक से दो लाख रूपए तक चुकाने होंगे।

यदि आप एयर होस्टेस बन जाती हैं तो आपकी शुरुआती सैलरी 20 से 35 हजार रूपए तक होगी। बाद में आपको महीने का 50 हजार भी मिल सकता है। वहीं इंटरनेशनल एयरलाइंस में एयर होस्टेस 2 लाख रुपए तक की सैलरी पा सकती है।

कौन कर सकता है अप्लाई?

  • एयर होस्टेस के लिए वही अप्लाई कर सकते हैं। जिन्होंने 10+2 पैटर्न से 12वीं की परीक्षा पास की हो। या उन्हें एविएशन में अंडर ग्रेजुएट की डिग्री हासिल हो।
  • वहीं उम्र सीमा की बात कर तो एयर होस्टेस के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 17 से 26 साल के बिच होनी चाहिए। इसके साथ ही कैंडीडेट्स की मिनिमम हाइट 5 फुट 2 इंच होनी चाहिए। आवेदन करते समय कैंडीडेट्स का अविवाहित होना जरूरी है।
  • एयर होस्टेस के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स फिजिकली फिट होने चाहिए। सिलेक्शन के समय आई साइट भी चेक की जाती है। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की आईसाइट 6/9 होने चाहिए।

कैसे मिलेगी नौकरी

कई एयरलाइंस कंपनियां समय-समय पर एयर होस्टेस (Air hostess) के पद के लिए आवेदन जारी करती है। अप्लाई करने के बाद कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर होता है।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।