Pappu Yadav Latest News : जाप के सुप्रीमो पप्पू यादव हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन, इस बीच उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया था, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा. दरअसल, पप्पू यादव ने बीते दिनों अपने X हैंडल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान दे दिया था. लेकिन,अब कुछ ही दिनों बाद इसका रिएक्शन देखने को मिल गया.
बता दे की सांसद पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुनते ही भड़क गए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने उनसे लॉरेंस बिश्नोई के बारे में सवाल करना चाहा तो उन्होंने कहा कि ये सब बातें मत पूछिए. हम पहले ही मना कर चुके हैं, फिर होना क्या था इस बयान का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
लॉरेंस बिश्नोई पर सवाल पूछने पर नाराज हो गए पप्पू यादव। पहले ट्वीट कर 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को खत्म करने की बात कही। फिर उस पर जवाब देने में क्या समस्या? लॉरेंस बिश्नोई पर कुछ भी बोलने से सीधे मना कर दिया। pic.twitter.com/ccEhgwBqPw
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) October 19, 2024
मालूम हो की पप्पू यादव ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा था की एक अपराधी जेल में बैठकर लोगों को मार रहा है और सब मूकदर्शक बने हुए हैं. उन्होंने कहा था की “अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा”. हालांकि, इसी बात को लेकर जब पप्पू यादव से पत्रकार ने सवाल किया तो उन्होंने इस मुद्दे से पल्ला झाड़ लिया. पप्पू यादव ने भड़के हुए लहजे में कहा कि ई सब बात न पूछिएगा.
यह देश है या हिजड़ों की फौज
एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे
लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं
कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया
अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला
कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई
जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को
खत्म कर दूंगा
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2024