Friday, July 26, 2024
Bihar

Manish Kashyap की 9 महीने बाद रिहाई, जेल से बाहर आने पर आंखों में आएं आंसू….

Manish Kashyap News : बिहार के यूट्यूबर और पत्रकार मनीष कश्यप आज करीब 9 महीने के बाद जेल से रिहा हो चुके हैं। उनके स्वागत में बेउर जेल के बाहर भारी संख्या में भीड़ देखी गई। लोग इनका ऐसे स्वागत कर रहे थे जैसे कि उनके बीच कोई नेता का आगमन हुआ हो।

वहां मौजूद लोगों में भारी उत्साह देखा गया। उनके कई समर्थक तो उन्हें अपना सीएम बताते हुए भी नजर आए। मनीष कश्यप के जेल से बाहर आते ही तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। मीडिया से बात करते हुए मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने भी काफी कुछ कहा है। आईए जानते हैं कि मनीष कश्यप ने भविष्य को लेकर क्या कुछ कहा है।

मनीष कश्यप जैसे ही जेल से बाहर निकले उनके स्वागत में एक जनसमूह उमर पड़ा। इसके बाद जिप्सी पर सवार होकर मनीष कश्यप वहां से निकल पड़े। रास्ते में भीड़ साथ-साथ चलने लगी। इसी बीच एक पत्रकार से पूछे जाने पर मनीष कश्यप ने कहा यह भीड़ कोई पैसे देकर बुलाई गई नहीं है बल्कि खुद से आई हुई भीड़ है। जब मनीष कश्यप से राजनीति के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि “बस बिहार को बदलना चाहता हूं, भाग्य में जो होगा मेरा कर्म उस हिसाब से होता जायेगा। बस मुझे बिहार बदलना है।”

कश्यप को बड़ी राहत मिली है। फर्जी खबर चलाने के मामले में बेउर जेल में बंद मनीष कश्यप को गुरुवार को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। आज दोपहर करीब 12:00 बजे मनीष कश्यप बेउर जेल से बाहर आये। मनीष कश्यप की एक झलक पाने के लिए जेल के बाहर हजारों समर्थक जमा हो गए थे।

मनीष हाथों में फूलों की माला लेकर कश्यप का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही मनीष जेल से बाहर आये, उन्हें देखने और मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जेल गेट से लेकर बेउर मोड़ तक करीब एक किलोमीटर तक समर्थकों का तांता लगा रहा। एनएच 30 भी जाम हो गया।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।