Thursday, July 25, 2024
Bihar

Manish Kashyap का विधायक और सांसदों की तरह हुआ स्वागत, लोगों ने बताया बिहार का CM..

Manish Kashyap News : बिहार के चर्चित यूट्यूबर और पत्रकार मनीष कश्यप जेल से रिहा हो चुके हैं। करीब 9 महीने से जेल बंद मनीष कश्यप (Manish Kashyap) के प्रशंसक उनके बाहर आने का इंतजार कर रहे थे।

जब बात फैली कि मनीष कश्यप जेल से बाहर आ रहे हैं तो आज सुबह 5 बजे से ही जेल के बाहर लोगों की भीड़ जुटने लगी भीड़ इतना कि प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा, ताकि भीड़ शांत हो सके। अब मनीष कश्यप जेल के बाहर आ चुके हैं। लोगों का उनके स्वागत में जनसैलाब देखा जा रहा है। लोग उनका स्वागत ऐसे कर रहे हैं जैसे की कोई नेता विधानसभा या लोकसभा से चुनकर अपने क्षेत्र में पहुंचा हो।

मनीष कश्यप को शुक्रवार देर शाम रिहा किया जाना था, लेकिन रिहाई के दस्तावेजों में कुछ त्रुटि के कारण उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जा सका। बताया जा रहा है कि उनका नाम मनीष कश्यप उर्फ ​​त्रिपुरारी कुमार तिवारी है, लेकिन उसकी रिहाई के दस्तावेज में अधूरा नाम लिखा था, इसलिए रिहाई शनिवार को संभव हो सकी।

आपको बता दें कि तमिलनाडु में उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी थी। अब पटना हाई और सिविल कोर्ट से सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। हालाँकि, अदालत के कागजात में कुछ त्रुटि के कारण रिहाई में कुछ समय लगा। दरअसल, बेतिया कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर सहमति मिलनी बाकी थी। बेतिया कोर्ट से कागजात आने के बाद रिहाई संभव हो सकी।

इससे पहले शनिवार की सुबह करीब 10 बजे बेतिया कोर्ट से मनीष कश्यप की रिहाई संबंधी आदेश बेउर जेल प्रशासन के पास पहुंचा। इसके साथ ही मनीष कश्यप के वकील भी बेउर जेल पहुंचे। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मनीष कश्यप को जेल से रिहा कर दिया गया।

आज मनीष कश्यप की रिहाई की खबर सुनकर बेउर जेल के बाहर मनीष कश्यप के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई है। पटना के बेउर जेल से उनकी रिहाई की खबर सुनने के बाद शुक्रवार से ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक जेल के बाहर जमा हो गये थे। हालात ऐसे हो गए कि सड़क जाम होने के कारण मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।