rabri awaas vacated

Lalu family news: 20 साल बाद खाली हो रहा राबड़ी आवास, 1 महीने पहले ही जारी हुआ था नोटिस

Lalu family news: बिहार में रबड़ी आवास इतने सालों के बाद अब खाली हो रहा है. इसे लेकर बिहार में सियासत गर्माई हुई है. शुक्रवार में अहले सुबह राबड़ी आवास से सामान की शिफ्टिंग शुरु हो गई है. गुरुवार देर रात ही 4 से 5 छोटी गाड़ियां पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास जिसे राबड़ी आवास के तौर पर जाना जाता है वहां पहुंची. इन गाड़ियों से सामान को गोला रोड स्थित गौशाला में शिफ्ट किया गया. इसके बाद इसे दूसरी जगह भेजा जाएगा.

ये शिफ्टिंग ऐसे समय में हो रही है जब RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बेटे तेजस्वी यादव दोनों ही पटना में नहीं है. लालू यादव दिल्ली में हैं और तेजस्वी देश से बाहर हैं. यानि फिलहाल घर में अभी फिलहाल कोई पुरुष नहीं है. रात के अंधेरे में राबड़ी आवास पहुंची छोटी गाड़ियों से पौधे और गार्डन के अन्य सामानों को निकालने की तस्वीर सामने आई है. अब तक आरजेडी की तरफ से सामान शिफ्ट किए जाने को लेकर कुछ कंफर्म नहीं किया गया है.

Lalu family news: 1 महीने पहले मिला था नोटिस

25 नवंबर को बिहार भवन निर्माण विभाग से इस सरकारी आवास (रावड़ी आवास) को खाली करने का नोटिस मिला था. 20 साल बाद लालू परिवार को इस आवास को खाली करने का सरकारी नोटिस मिला है. भवन निर्माण विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार विधान परिषद के नेता विपक्ष के लिए पटना केंद्रीय पुल की आवास संख्या 39 हार्डिंग रोड अलॉट किया गया है.

Lalu family news: 2005 में अलॉट हुआ था आवास

राबड़ी देवी को 2005 में 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास अलॉट किया गया था. 23 जून,1997 को लालू समेत 55 लोगों के खिलाफ CBI ने चारा घोटाला मामले में चार्जशीट दाखिल की. लालू यादव के खिलाफ 63 केस दर्ज थे. लालू ने जब समझा कि उनकी गिरफ्तारी तय है तब 25 जुलाई 1997 की शाम उन्होंने इस्तीफे का एलान किया और पत्नी राबड़ी देवी को सीएम बनवाया.

पत्नी को सीएम बनाने के बाद 30 जुलाई को लालू यादव ने चारा घोटाला मामले में सरेंडर कर दिया और दिसंबर 1997 तक जेल में रहे. इस दौरान भी लालू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहे. सूत्रों की माने तो आवास खाली करने की प्रक्रिया पिछले कुछ दिनों से चल रही है और पूरा सामान धीरे-धीरे महुआ बाग और आर्य समाज रोड स्थित आवास पर ले जाया जा रहा है.

Lalu family news: जदयू ने कसा तंज

जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने राबड़ी आवास खाली करने को लेकर लालू परिवार पर तंज कसा है. कुमार ने कहा है विभाग को आदेश भेजे हुए अब 1 महीना हो गया. जल्द ही आवास खाली करिए क्योंकि वह सरकारी की प्रॉपटी है. उन्होंने कहा कि पता नहीं कि कौन सी माया है जो उन्हें सरकारी आवास को खाली करने से रोक रहा है और उसपर राजनीति हो रही है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दे डाली कि सरकारी आवास के मकान में मौजूद किसी भी सरकारी सामान की अगर क्षति होती है तो वह राजनीतिक रुप से अनैतिक माना जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bihar News : CM नीतीश का तोहफा: अब मिलेगी वर्ल्ड-क्लास मेडिकल और इंजीनियरिंग डिग्री…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now