Saturday, July 27, 2024
Bihar

IAS ब्रजेश मेहरोत्रा ​​को बनाया गया Bihar का नया मुख्य सचिव…..

डेस्क : आईएएस अधिकारी प्रदेश मेहरोत्रा ​​बिहार में नए मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे। ब्रजेश मेहरोत्रा ​​1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में राजस्व भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत हैं। इस बीच राज्य सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने वीआरएस ले लिया है। आमिर सुबहानी अप्रैल महीने में रिटायर होने वाले थे। ऐसे में सीएम ने उनके आवेदन को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा आईएएस चैतन्य प्रसाद को विकास आयुक्त बनाया गया है।

अधिसूचना 4 मार्च से प्रभावी होगी

बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना 4 मार्च से प्रभावी होगी। आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद अगले आदेश तक अध्यक्ष-सह-सदस्य, राजस्व पार्षद और अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

नये मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा

बिहार के नये मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ​​1989 बैच के आईएएस अधिकारी है। वे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के एसीएस और अपर मुख्य सचिव के साथ-साथ सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य जांच आयुक्त की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। आपको बता दें कि ब्रजेश मेहरोत्रा ​​का रिटायरमेंट भी इसी साल है, वह अगस्त महीने में रिटायर होंगे।

जनवरी महीने में हुआ था बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

बता दें कि इससे पहले 23 जनवरी को बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया था। 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इसके साथ ही तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया। इसके साथ ही कई अधिकारियों का प्रमोशन भी हुआ। सूचना जनसंपर्क विभाग के संयुक्त सचिव सत्येन्द्र कुमार सिंह को बेगूसराय का नगर आयुक्त का पदभार दिया गया है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।