Dubai Visa : कितने दिनों में बन जाता है दुबई जाने का वीजा? बस इतना खर्चा होगा पैसा, जानें – विस्तार से….

Dubai Visa Update : भारतीयों के लिए घूमने की सबसे खूबसूरत जगह दुबई बन चुकी है. यहां हर रोज लगभग हजारों भारतीय जाता ही जाता है. वहीं भारी संख्या में लोग काम के सिलसिले में भी पहुंच रहे हैं, इतना ही नहीं दुबई जैसे दूसरे देशों में आज भारतीय काम करने के लिए जा रहे हैं.

अब ऐसे हम सभी जानते हैं कि, किसी दूसरे देश जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. इस बात को हम सभी बखूबी जानते हैं, वहीं काफी लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूशन में पड़े रहते हैं की दुबई जाने के लिए वीजा पर कितना पैसा खर्च करना पड़ता है और कितना समय लगता है? अगर आपका भी सवाल ऐसा ही कुछ है तो आइए बिना देरी इसे जान लेते हैं.

ऐसे करें अप्लाई

दरअसल, आज के समय में वीजा जैसे तमाम जरूरी डॉक्यूमेंट की सुविधा ऑनलाइन मध्यम से शुरू कर दी गई है. ऐसे लोगों को काफी राहत भी मिल रही इसके अलावा इनका पैसा और समय दोनों बच रहा है. जिसे आम भाषा में समझे तो “ई-वीजा” के नाम से जाना जाता है. वहीं अगर आप दुबई के लिए वीजा अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप ये जान लें की वीजा तीन तरह का होता है, टूरिस्ट, ट्रांजिट और गोल्ज वीजा शामिल है.

टूरिस्ट वीजा का क्या काम ?

इस वीजा को अप्लाई वहीं लोग करते हैं जो दुबई में घूमने के लिए जानते हैं. क्योंकि वहां रहकर काम करने वाले लोगों के लिए दूसरा वीजा जारी किया जाता है. वहीं टूरिस्ट वीजा केवल 30 दिनों के लिए ही मान्य होता है, हालांकि, इसे आप चाहें तो बढ़ावा भी सकते हैं. इसके अलावा भारतीय पासपोर्ट भी काफी मायने रखता है जिसके लिए रिटर्न कंफर्म टिकट और आवास प्रमाण पत्र भी देना पड़ता है.

कितना आता है खर्च ?

अगर किसी भारतीय को रेगुलर ट्यूरिस वीजा चाहिए तो उसे अप्लाई करने के बाद करीब 10 से 15 दिन का समय लग जाता है क्योंकि इसके प्रोसेसिंग में भी 7/8 दिन का समय लगता है. जबकि एक्सप्रेस वीजा मात्र 2/3 दिन में ही मिल जाता है. लगने वाले चार्ज की बात करें तो अगर आप 30 दिनों के लिए वीजा लेते हैं तो आपको 7,300 रुपए खर्च करने पड़ते हैं जबकि 60 दिनों वाले वीजा के लिए इसका डबल यानी 14,600 रुपए तक खर्च करने पड़ जाते हैं.