बाल-बाल बचे Pappu Yadav, रावण दहन के दौरान आंख में घुसा बारूद, देखिए- वीडियो..

2 Min Read

Pappu Yadav Viral Video : शनिवार, 12 अक्टूबर को देशभर में विजयादशमी रूप में धूमधाम से त्यौहार मनाया गया. इस दौरान बिहार के पूर्णिया में रावण दहन के समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बताया जाता है की दशहरा के मौके पर रावण वध का आयोजन किया गया था.

इस मौके पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पहुंचे थे. रावण दहन कार्यक्रम के दौरान पप्पू यादव की आंख में बारूद चला गया. समय रहते कार्यकर्ताओं ने सांसद को वहां से हटा लिया और बड़ी अनहोनी को टाल दिया.

जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया के मरंगा में 55 फुट ऊंचा रावण बनाया गया था. जैसे ही पप्पू यादव ने रावण के पुतले में आग लगाई, अचानक यह हादस हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पप्पू यादव रावण के पुतले को आग लगा रहे हैं. इसी दौरान अचानक चिंगारी उनके चेहरे पर आ जाती है.

जानकारी मिली है कि पप्पू यादव के दाहिनी आंख में बारूद चला गया था. हालांकि, समय रहते मौजूद लोगों ने सांसद को बारूद से बचाया और बड़ी घटना को टाल दिया. रावण वध के बाद पप्पू यादव ने कहा कि मौजूदा समय में भगवान राम हैं कहां? अब राम और कृष्ण समाप्त हो चुके हैं. 90 फीसदी लोग रावण बन चुकेहैं. इसलिए हम सब को जरुरत है अपने अंदर के रावण को दहन करने की.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version