Saturday, July 27, 2024
Bihar

Subsidy For Cow : देसी गाय पालने पर सरकार देगी 75% का अनुदान, जानें- आवेदन प्रक्रिया… 

Subsidy For Cow : बिहार सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में देसी गौपालन प्रोत्साहन योजना (Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत देसी गाय पालने के लिए सरकार की ओर से 40 से 75 फीसदी तक सब्सिडी दिया जा रहा है। इस योजना के तहत दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ ही युवाओं को रोजगार के साथ जोड़ना संभव हो सकेगा।

बिहार सरकार (Bihar Government)की इस योजना में जनरल कैटेगरी वालों को 40 फीसदी और पिछड़ा, अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी है। इस योजना की खास बात यह है कि भूमिहीन किसान, छोटे किसान, गरीबी रेखा से नीचे के लोग और सीमांत किसान इसका लाभ ले सकते हैं। सरकार ने दो देशी गायों के लिए 2,42,000 रुपये तक दिए हैं। यानी इस पिछड़े, एससी-एसटी के लोगों को 1,81,500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। जबकि अन्य को 1,21,000 रुपये का अनुदान मिलेगा।

दरअसल, साहीवाल, गिर और थारपारकर नस्ल की गायों के दूध में अधिक पोषक तत्व होते हैं। ऐसे में इस योजना के तहत देशी गायों की नस्ल में बढ़ोतरी होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान गव्य विकास निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट https://dairy.bihar.gov.in/Default.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 सितंबर 2023 तक है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।