13 दिनों बाद डीलर का खत्म हुआ हड़ताल , जनता ने ली राहत की सांस

नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह ने बताया कि फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के सभी प्रदेश के पदाधिकारी, सभी जिला अध्यक्ष, सचिव सभी प्रखण्ड अध्यक्ष, सचिव व सभी सक्रिय सदस्य ,राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विधानन्द विकल के साथ फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बरूण कुमार सिंह व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री मनोज कुमार सिंह, प्रदेश मिडिया प्रभारी मनोज कुमार के साथ

लॉक डाउन समाप्त होने के वाद लम्बीत आठ सूत्री माँग पूरा कराने का लिखित आश्वासन के वाद हड़ताल दिनांक 5-5 से 17-5 यानि 13 दिन हड़ताल चलने के वाद राज्य खाद्ध आयोग के अध्यक्ष के आश्वासन एवं राज्य कार्य समिति में लिय गए निर्णय के आलोक मे हड़ताल को कोविड -19 के तहत लाभुको को खाद्धयान उपलब्ध कराने एवं मानवता को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है। कोरोना समाप्त होने एवं लॉक डाउन समाप्त होने के वाद पूनः आन्दोलन करने पर विचार किया जाएगा।

राज्य खाद्ध आयोग के अध्यक्ष ने लॉक डाउन समाप्त होने के वाद एसोसिएशन के सभी लम्बीत आठ सूत्री माँग को राज्य खाद्ध आयोग की ओर से मुख्य मंत्री और मंत्री लेसी सिंह, विभागिय सचिव विनय कुमार जी को भेज कर मांग पूरा कराया जाएगा। उन्होने विश्वास दिलाया है कि आपके मांग को विधान सभा से सिधे कैबिनेट मे भेजा जाएगा। तत्काल लिखित समझौता वार्ता किया गया। जिसे आयोग के स्तर से मुख्यमंत्री, मंत्री, विभागिय सचिव को समझौता पत्र भेज दिया गया है।