Upcoming Moives : गदर2 और ओएमजी 2 जैसी फिल्मों की हिट होने के बाद अब फैंस इस साल की और भी हिट फिल्मों के बारे में जानने को बेताब हैं ऐसे में फैंस को बता दे की इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं Upcoming Moives जो की बॉक्स ऑफिस पर खूब तगड़ी कमाई कर सकती हैं। जिस तरह गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ हैं उसी तरह ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली हैं Upcoming Moives।
- Dream Girl 2
इस साल की हिट फिल्मों की बात करे तो इसमे जल्द ही ड्रीम गर्ल 2 का नाम भी जुडने वाला हैं। ये फिल्म इसी महीने 25 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं जिसके लिए दर्शक कबसे इंतजार कर रहे थे Upcoming Moives, ऐसे में इसकी तगड़ी कमाई के आसार साफ नजर आ रहे हैं।
- Akeli
वहीं, 25 अगस्त को ही सिनेमाघरों में होरोर फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए नुसरत भरूचा की फिल्म अकेली आने वाली हैं। बताया जा रहा है की परदे पर लंबे समय के बाद किसी हॉरर फिल्म के आने के बाद इसकी कमाई भी अच्छी खासी होने वाली हैं।
- Khushi
फैंस के पसंदीदा कपल विजय देवरगोंडा और सामंथा रूथ की फिल्म खुशी भी इसी साल रिलीज होने वाली हैं। जो की फैंस के लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है। इस फिल्म पोस्टर्स आउट हो चुके है। ये फिल्म परदे पर 1 सितंबर को देखी जाएगी।
- Jawan
Upcoming Moives मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान भी इसी साल रिलीज होने वाली हैं। जिसे देखने के लिए फैंस अभी से ही बेताब हैं। फिल्म के टीजर को लोगों का भरपूर प्यार मिला है। जिसके बाद उम्मीद हैं की बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट साबित हो सकती है। ये फिल्म दर्शकों के लिए 7 सितंबर को रिलीज होगी।