किसान की बेटी बनी Bihar Board 10वी टॉपर- आगे डॉक्टर बनकर करेगी गरीबों की सेवा….

Bihar Board ने आज 10वी का रिजल्ट जारी कर दिया है. Bihar Board ने 2024 में 51 टॉपरों की लिस्ट जारी की है, इनमें गोपालगंज (Gopalganj) में एक किसान की बेटी भी शामिल है. जी हां…5 बेटियों से भरा किसान परिवार की फातिमा नेसार (Fatima Nesar) ने 7वां रैंक हासिल की है.

आपको बात दे की फातिमा (Fatima Nesar) को Bihar Board 10वी में कुल 482 अंक मिले हैं. नेसार अहम की बेटी फातिमा नेसार (Fatima Nesar) शुरू से ही पढ़ने में अच्छी थी. छात्रा की मां आमना खातून ने बताया कि 5 बेटियां हैं, उनमें मंझली बेटी फातिमा है. .

फातिमा (Fatima Nesar) ने बताया कि वह आगे विज्ञान संकाय से 12वी की पढ़ाई पूरी कर NEET क्वालिफाइ करेगी और डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है. फातिमा (Fatima Nesar) ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम आने पर माता-पिता और गुरुजनों को श्रेय दिया है.