Thursday, July 25, 2024
Business

Post Office Scheme : 5 लाख के निवेश पर मिलेगा 2 लाख का ब्याज, जानें – विस्तार से….

Post Office द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिनमें आप निवेश करके भविष्य के लिए अच्छा फायदा कमा सकते हैं। इसी तरह अब Post Office की तरफ से सीनियर सिटीजन और रिटायर हो चुके लोगों के लिए भी एक आज स्कीम चलाई गई है।

जिन लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा है वह इस सरकारी योजना का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा जो नौकरी से रिटायरमेंट होने वाले हैं या हो चुके हैं वह इस योजना का भरपूर फायदा उठा सकते है। आपको बता दे की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) पर वर्तमान में 8.2% का ब्याज दिया जा रहा है। आइये आपको बताते हैं योजना से जुड़ी खास बातें…..

5 साल में हो जाती है परिपक्व

आपको बता दे कि इस योजना में आपकी मैच्योरिटी डेट 5 साल की होती है और आप इसमें 1000 रुपये से लेकर अंत में 30 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि आपको इसमें 1000 रुपये के मल्टीपल में ही राशि जमा करनी होती है। इस बचत योजना पर आपको हर 3 महीने में ब्याज दिया जाता है। अगर जमाकर्ता चाहे तो इसकी मेच्योरिटी डेट को 5 साल के बाद 3 साल के लिए और बढ़ा सकता है और यह मौका आपको एक ही बार मिलेगा।

योजना के फायदे

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) एक छोटी बचत योजना है जिसे आप भारत में किसी भी जगह ट्रांसफर करवा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इस योजना में निवेश करते हैं तो मिलने वाली राशि पर आपको इनकम टैक्स की छूट भी दी जाती है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश करने पर आपको हर 3 महीने में ब्याज की राशि मिलती है। ब्याज की राशि आपके खाते में अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी की 1 तारीख को भेज दी जाती है। इसके साथ ही आपको इस योजना पर FD या किसी निवेश योजना से अधिक 8.2 फीसदी ब्याज दिया जाता है।

कैसे खोले खाता

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में वही लोग खाता खोल सकते हैं जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है और आप यह खाता अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या सरकारी और प्राइवेट बैंक में खोल सकते हैं। इसके लिए आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा। इस आवेदन फॉर्म के साथ आपको पहचान पत्र के दस्तावेज, KYC के दस्तावेज और दो पासपोर्ट साइज फोटो भी जमा करनी होगी।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।