Bihar Weather : बिहार में भीषण ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यही वजह है कि बिहार सरकार ने सरकारी स्कूल में छुट्टी देने का आदेश दिया है. खासकर, घना कोहरा की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जिलों में तो कोहरे से ओस की बूंदें भी गिरती नज़र आ रही है. इस कारण कनकनी भी बढ़ गई है. पटना मौसम विभाग के माने तो अभी मौसम में कोई सुधार के आसार नहीं है….
आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, अगले 24 से 72 घंटे के दौरान बिहार में घना कोहरा छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यानि अगले 2 दिनों के दौरान तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री तक की गिरावट के आसार है. इधर, पछुआ के प्रवाह से मंगलवार को कई जिलों के अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आने साथ कनकनी का प्रभाव बना रहा है.
पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया 10 जनवरी के आसपास उत्तर पश्चिम भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनने की संभावना है. इसका प्रभाव बिहार के मौसम पर देखने को मिलेगा. बीते मंगलवार को पटना का न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 9.4 डिग्री सेल्सियस के साथ छपरा सबसे ठंडा रहा है.
मालूम हो की बिहार में घना कुहासा के चलते सड़क और रेल मार्ग पर भी असर पड़ रहा है. कई ट्रेनें तो 10 तक देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर, सुबह के समय सड़क मार्गों पर वाहन चालकों को कम दृश्यता के कारण बेहद सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.