Friday, July 26, 2024
Bihar

Bihar ANM Exam 2023 : ANM की भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा, जानें- विस्तार से…

Bihar ANM Exam 2023 : बिहार के हजारों ANM अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। ये अभ्यर्थी लंबे समय से परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। तकनीकी सेवा आयोग द्वारा परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है।

बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा घोषित तिथि के अनुसार यह परीक्षा 5, 11 और 12 जनवरी 2024 को तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कुल 10709 पदों के लिए आयोजित की जानी है। आइए इस परीक्षा के बारे में और जानें।

तकनीकी सेवा आयोग ने इन पदों पर मेरिट लिस्ट के आधार पर काउंसलिंग के जरिए नियुक्तियां करने की बात कही थी। इसके लिए आयोग ने मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी थी और सिर्फ काउंसलिंग की तारीख का ऐलान होना बाकी था। इसी बीच नीतीश सरकार ने ये फैसला लिया।

बताया जा रहा है कि अब सभी तरह की स्थायी नियुक्तियां अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर नहीं बल्कि प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए की जाएंगी, इसलिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने काउंसलिंग की तारीख जारी नहीं की है, बाद में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऐसा करना होगा। योग्यता सूची या परीक्षा के आधार पर। बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन भी हुआ।

अब आयोग ने इस परीक्षा को लेकर तारीख जारी कर दी है और जल्द ही परीक्षा केंद्रों की जानकारी भी दी जाएगी। रीक्षा तीन दिन 5, 11 और 12 जनवरी को अलग-अलग पालियों में होनी है, इसलिए अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किन अभ्यर्थियों की परीक्षा किस दिन और किस केंद्र पर होगी, लेकिन उम्मीद है कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग जल्द ही अभ्यर्थियों को पूरी जानकारी उपलब्ध कराएगा।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।