Indian Army में बिना परीक्षा ऑफिसर बनने का मौका, बस चाहिए ये योग्यता, जानें- सबकुछ…

Sarkari Naukri Indian Army Recruitment 2023 Notification: अगर आप भी भारतीय सेना में नौकरी पाना चाहते हैं और ऑफिसर बनना चाहते हैं तो एक बड़ी खुशखबरी आपके लिए सामने आई है। भारतीय सेना द्वारा शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर या आर्मी डेंटल कोर के पदों पर भर्ती निकली है।

अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो विभाग की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भारतीय सेना में इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 दिसंबर है, आप इससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।

भारतीय सेना द्वारा इस भर्ती परीक्षा के तहत एक नोटिफिकेशन की जारी किया गया था जिसमें बताया गया है कि भारतीय सेना ने कुल 28 पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आपका भी मन भारतीय सेना में बड़ा अधिकारी बनने का है तो नीचे दी गई बातों को ध्यान से पढ़ लें।

इन पदों पर निकली भर्ती

भारतीय सेना ने SSC ऑफिसर के लिए कुल 28 पदों पर भर्ती निकाली है। इनके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

आवेदन के लिए जरूरी बातें

केवल वे उम्मीदवार (बीडीएस/एमडीएस) जो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई), नई दिल्ली द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET)- 2023 में उपस्थित हुए है। इन पदों पर आवेदन करने वालों को NEET (MDS) 2023 की मार्कशीट/स्कोरबोर्ड की एक फोटोकॉपी जमा करवानी है।

कौन कर सकता है आवेदन

उम्मीदवारों को डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से बीडीएस (अंतिम वर्ष बीडीएस में न्यूनतम 55% अंकों के साथ) एमडीएस उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार को 30 जून 2023 तक DCI द्वारा अनिवार्य एक साल की अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी कर लेनी चाहिए। इसके अलावा उसके पास कम से कम 31 दिसंबर 2023 तक वैध स्टेट डेंटल काउंसिल/DCI का स्थायी डेंटल पंजीकरण प्रमाणपत्र होना चाहिए।

आवेदन के लिए जरूरी आयु सीमा

जो भी कोई उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहता है उसकी उम्र 31 दिसंबर 2023 तक 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसमें उम्मीदवार का चयन दो भागों में होगा। सबसे पहले उसका इंटरव्यू लिया जायेगा और इसके बाद मेडिकल टेस्ट भी होगा।