Saturday, July 27, 2024
Bihar

Patna To Lucknow Vande Bharat : शुरू होने वाली है पटना-लखनऊ वंदे भारत, देखें-Time Table

Patana Lucknow Vande Bharat Train : लखनऊ वासियों को जल्द ही नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. अब खबर यहां आ रही है कि इस सुल्तानपुर के रास्ते नहीं बल्कि अयोध्या के रास्ते भेजा जाएगा. इसको लेकर जल्दी सर्विस शुरू किया जाएगा.

क्योंकि पहले ही यह निर्णय लिया जा चुका है कि यह ट्रेन पटना लखनऊ सुल्तानपुर के रास्ते चलेगी. इसको लेकर सर्वे भी पूरा का लिया गया है. वहीं अब 2024 में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है जिसकी वजह से लोगों की भीड़ देखने को मिलेगी और उनकी सुविधा को देखते हुए इसका रूट चेंज किया जा रहा है..

जल्द होगी घोषणा

बता दें कि, जनवरी 2024 में 22 तारीख लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि इसी दिन अयोध्या में बना रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. इसीलिए वहां पर लोगों की भीड़ बढ़ने वाली है और ऐसे में रेलवे लोगों की सुविधा को देखते हुए या खास कदम उठाने जा रही है जिसकी मदद से लोगों को काफी राहत मिलेगी और आसानी से सफर कर सकेंगे. वहीं इस फैसले के बाद जल्द ही जल्द घोषणा भी किया जा सकता है.

आरा जंक्शन हो पड़ाव

वहीं यह ट्रेन आरा के रास्ते बक्सर जौनपुर के रास्ते सीधा अयोध्या के लिए निकलेगी. इसके बाद उत्तर रेलवे अब जल्द ही इस बारे में चर्चा कर सर्वे शुरू करने वाली है ताकि जल्द से जल्द इसे पूरा कर इसकी और कदम बढ़ाया जा सके. अब इस ट्रेन का में पड़ाव आगरा जंक्शन पर ही किया जाएगा.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।