Bihar Weather Update : बिहार के इन 13 जिलों में बारिश के अलर्ट जारी! जानिए- लेटेस्ट अपडेट

Bihar Weather Update : बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है। कभी धुप तो कभी आसमान में बादल…. ऐसे में लोगों के लिए परेशानी बन रही है। वहीं, पटना मौसम विभाग (Bihar Weather Update) ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है. जिसमे कहा गया की राजधानी पटना समेत कई जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा। आंशिक बादल छाए रहेंगे। पटना मौसम विभाग ने 30 मार्च को पटना (Bihar Weather Update) समेत 13 जिलों में हल्की वर्षा, मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर चेतवानी जारी की गई है।

आपको बता दे की 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के आसार हैं। गुरुवार को पटना सहित 17 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। 33.1°C पटना का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, 37.1°C के साथ नवादा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

बिहार के इन जिलों में बारिश के अलर्ट

पटना मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार, 30 मार्च को पटना सहित गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है।