बिहार के दिहाड़ी मज़दूर ने Dream11 में महज 49 रुपये लगाकर जीते 1 करोड़…. 

इंटरनेट के इस आधुनिक युग में अब लोग खेल से ज्यादा फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर ध्यान देने लगें है. कोई लोग थोड़े-थोड़े रुपया लगाकर गरीब बनता जा रहा है, तो कोई महज 49 रुपये लगाकर करोड़पति बन रहा है. दरअसल, ऐसा ही कुछ बकाया मामला बिहार से आया है. जहां, एक दिहाड़ी मज़दूर ने Dream11 से 1 करोड़ जीत लिए है….

मिली जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी के रहने वाले चंद्रभूषण ने फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म Dream11 में महज 49 रुपए लगाकर करोड़पति बन गया है. चंद्रभूषण अपने पिता चंदू साह के साथ मुंबई में रहकर मजदूरी का काम करता था. उसने 2025 से ही Dream11 पर खेलना शुरू किया और अब तक केवल 35-40 मैच ही खेले हैं. हालांकि, चंद्रभूषण को क्रिकेट की ज्यादा जानकारी नहीं थी. वह अपने दोस्तों को देखकर ही खेला करता था….

बताया जा रहा है कि जब चंद्रभूषण काम कर रहा था तभी उसके पास फोन आया कि उसकी टीम पहले नंबर पर है. चंद्रभूषण ने 2 टीमें बनाई थीं और उनमें से 1 टीम ने टॉप रैंक हासिल किया. इधर, जीत की खबर मिलते ही पिता और पुत्र खुशी से तुरंत हवाई जहाज से सीतामढ़ी पहुंच गया. टैक्स कटौती कर बची हुई पैसे उनके खाते में ट्रांसफर कर दी गई है…..