Bihar में होगा ‘मां सीताजी’ के भव्य मंदिर का निर्माण, जानें – क्या होगा खास….

अब बिहार में भी राम मंदिर की तरह ‘मां सीताजी’ के शानदार मंदिर का निर्माण होगा? आपको बता दे की रामायण रिसर्च काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी सांदीपेंद्र महाराज ने बताया की कि कुछ ही दिनों में यह प्रक्रिया पूरी होते ही वह स्वयं सीतामढ़ी (बिहार) आकर मंदिर निर्माण कार्य के स्थान, कार्य के चरण एवं प्रारूप की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा की कि वह PM मोदी से इस विषय पर भेंट करेंगे और सीतामढ़ी में भूमि-पूजन हेतु प्रस्ताव भी रखेंगे।

मां बगलामुखी सिद्धपीठ प्रांगण के संत व काउंसिल के अध्यक्ष ने कहा कि वह लंबे समय से सीतामढ़ी में मां सीताजी की 251 फीट ऊंची प्रतिमा तथा संबंधित क्षेत्र को तीर्थ, पर्यटन एवं शक्ति के रूप में स्थापित करने को लेकर पहल कर रहे थे। इस निमित्त भूमि की उपलब्धता एक बड़ा विषय था, जिस पर लगातार पहल के बाद काउंसिल को सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि वह शुरू से मां सीताजी को भगवती के रूप में स्थापित करना चाहते थे.

उन्होंने कहा कि साल 2018 में जब उन्होंने सीतामढ़ी (बिहार) में काउंसिल के तत्वावधान में इस प्रयास की शुरूआत की थी, तब मां सीताजी को लेकर बस बातें ही होती थीं, आज काउंसिल की लगातार पहल के बाद कई संस्थाएं जागृत हुई हैं।