Friday, July 26, 2024
Education

Bihar Board 12th Result 2024 : आज इतने बजे जारी होगा इंटर का रिजल्ट, ये है मार्कशीट का Direct Link….

Bihar Board 12th Result 2024 LIVE : बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज यानि शनिवार को जारी होने वाला है. आपको बता दे की BSEB पहले 12वीं का परिणाम घोषित करेगा. ठीक इसके कुछ ही दिन बाद 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

बता दे की बिहार के नए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार (Sunil Kumar) और बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर (Anand Kishore) आज 1:30 बजेप्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 12वीं का रिजल्ट जारी करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद Result का Direct Link आधिकािरिक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा।

परीक्षार्थी अपना परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com पर चेक कर सकेंगे। मालूम हो की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 फरवरी से 12 फरवरी के बीच आयोजित कराई गई थी। इस करीब 13 लाख विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। 2023 में बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च को जारी किया गया था। कुल 83.70 फीसदी बच्चे पास हुए थे।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।