Sainik School में एडमिशन के लिए कब और कैसे होगी काउंसलिंग? यहां जानिए विस्तार से….

Admission in Sainik School : देश में कई ऐसे शिक्षण संस्थान हैं, जिनमें हर कोई अपने बच्चों को पढ़ाना चाहता है। इन्हीं में से एक है सैनिक स्कूल….सैनिक स्कूल (Sainik School) में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश ले सकते हैं। इस साल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट भी आ गया है।

ऐसे में अब उत्तीर्ण छात्रों को काउंसलिंग की चिंता सता रही है। दरअसल, काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडमिशन लिया जा सकता है। आइए काउंसलिंग प्रक्रिया को विस्तार से जानते हैं। और ये भी जानेंगे कि किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

सैनिक स्कूल कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए ई-काउंसलिंग (Sainik School e-counselling) में शामिल होना होगा। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट pesa.ncog.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपको बता दें कि सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए सैनिक स्कूल सोसाइटी (SSS) द्वारा आयोजित ई-काउंसलिंग में भाग लेना होगा।

इसे AISSAC 2024 कहा जाता है, जिसका फुल फॉर्म ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एडमिशन काउंसलिंग 2024 है। सैनिक स्कूल काउंसलिंग के लिए pesa.ncog.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद छात्र को विकल्प भरना होगा।

दाखिले के लिए तैयार करें ये दस्तावेज

  • सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र (AISSEE 2024 प्रवेश पत्र)
  • सैनिक स्कूल परिणाम स्कोरकार्ड 2024
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • डिजिटल हस्ताक्षर और पिछली कक्षा की मार्कशीट