Bihar में हर साल होगी 40 हजार शिक्षकों की भर्ती, KK Pathak ने किया बड़ा ऐलान! जानें-

KK Pathak : आप और बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) दोनों ही काफी चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर वह अपने एक अलार्म की वजह से वायरल हो रहे हैं। केके पाठक (KK Pathak) ने शिक्षक अभ्यर्थियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है।

केके पाठक (KK Pathak) पिछले शुक्रवार को मोतिहारी के डायट भवन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे डीएलएड विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी आज से ही प्रतिदिन समय पर विद्यालय आने की आदत डाल लें। आपकी लापरवाही भविष्य खराब कर देगी। आगे केके पाठक ने कहा कि आप लोग अच्छे से तैयारी करें। हर साल अगस्त महीने में 40 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

उपस्थित न होने पर कटा जाएगा एक दिन का वेतन

वहीं, अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने डायट भवन में प्राचार्य से पूछा कि प्रतिदिन कितने लोग प्रशिक्षण लेने आते हैं। इस पर प्राचार्य ने कहा कि प्रतिदिन 85 से 90 प्रतिशत लोग उपस्थित होते हैं। प्रिंसिपल के इस जवाब पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बाकी 10 फीसदी लोग सुधर जाएं, नहीं तो हर दिन जांच होगी। उपस्थित न होने पर एक दिन का वेतन काटा जायेगा। इसलिए अभी से स्कूल आने-जाने की आदत डाल लें।

केके पाठक पहुंचे थे बेतिया

आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार की सुबह केके पाठक ने बेतिया के कई सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक नया फरमान भी जारी किया। उनके नए आदेश में अभिभावक-शिक्षक बैठक को भी शामिल किया गया है।

उन्होंने स्कूल प्रिंसिपलों और अधिकारियों से कहा कि निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी स्कूल प्रिंसिपल हर शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित करें। विद्यार्थियों के अभिभावकों से शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त करें। वहीं, केके पाठक के निरीक्षण से राज्य के सरकारी स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।