खुशखबरी! Purnia Airport से जल्द शुरू होगी उड़ान! जानें- क्या बोले केंद्रीय मंत्री…..

Purnia Airport : बिहार एक ऐसा राज्य है जहां से लोग सबसे ज्यादा पलायन करते हैं। ऐसे में लोग बाहर जाने के लिए उपलब्ध सभी संसाधनों को ख़त्म करके दूसरे राज्यों में चले जाते हैं। फिलहाल राज्य में तीन हवाई अड्डे हैं, इनमें पटना, गया और दरभंगा शामिल हैं।

दरभंगा एयरपोर्ट कुछ दिन पहले ही बनकर तैयार हुआ है। इसके बाद यह बिहार का सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला एयरपोर्ट बनकर उभरा है। पूर्णिया एयरपोर्ट (Purnia Airport) की मांग लंबे समय से हो रही है। हाल ही में पूर्णिया में अमित शाह ने बिना चालू हुए ही एयरपोर्ट के नाम पर लोगों से तालियां बजवा लीं। लेकिन अब एयरपोर्ट खुलने की सुगबुगाहट तेज हो गई है।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने संवाददाता से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री के उस सपने को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज में चढ़ेगा। इस संदर्भ में उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट को भी जल्द शुरू करने की बात कही। जहां पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर काम चल रहा है और जल्द ही यहां से विमान उड़ान भरेंगे।

बिहार की राजधानी पटना में बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी मिल गई है और अगले साल जनवरी से इसका निर्माण भी हो जाएगा। वहीं, बिहार में एक और शानदार एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर अफवाहें तेज हो गई हैं।

अब बिहार में इन हवाईअड्डों के निर्माण को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं, वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने संवाददाता से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी की गारंटी वाली सरकार ने बिहार में चौतरफा विकास किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि एयरपोर्ट का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा और उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार जल्द ही 3 साल में एयरपोर्ट बनाएग।