बेगूसराय में नहीं रुकेगी पटना और न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली Vande Bharat Express, जानें- ट्रेन का नया टाइम टेबल…

New Jalpaiguri to Patna Vande Bharat : न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का बेगूसराय में ठहराव नहीं होगा। इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे (ECR) द्वारा सूचना भी जारी कर दिया गया है। गाड़ी सं. 22233/22234 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस 12 मार्च को गाड़ी सं. 02233 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 09.00 बजे खुलकर 10.15 बजे किशनगंज, 12.30 कटिहार रूकते हुए 17.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

14 मार्च से गाडी सं. 22233/22234 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन किया जायेगा। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी और पटना से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी। 14 मार्च से गाड़ी सं. 22233 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से 05.15 बजे खुलकर 06.15 बजे किशनगंज, 07.45 बजे कटिहार रूकते हुए 12.10 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में दिनांक 14.03.2024 से गाड़ी सं. 22234 पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जं. से 13.00 बजे खुलकर 17.35 बजे कटिहार, 18.44 बजे किशनगंज रूकते हुए 20.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

पीएम करेंगे शुभारंभ : रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज 12 मार्च को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अहमदाबाद से 85 हजार करोड से अधिक की 06 हजार रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं राष्ट्र को समर्पण तथा 10 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ किया जायेगा। 10 वंदे भारत ट्रेनों में पटना-गोमतीनगर वंदे भारत तथा पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत तथा कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते रांची-वाराणसी वंदे भारत सहित कुल 03 वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलेगी और गुजरेगी।