Friday, July 26, 2024
Railway News

होली पर बिहार जाना होगा आसान : मुंबई-पुणे से बिहार के लिए चलेगी 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें- समय सारणी और रूट..

Holi Special Train For Bihar : होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल से पुणे एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई के लिए 05 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी जिनका विवरण निम्नानुसार है –

गाड़ी सं. 01409/01410 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते) – गाड़ी संख्या 01409 लोकमान्य तिलक-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 23.03.2024, 25.03.2024 एवं 30.03.2024 कोे 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 24.03.2024, 26.03.2024 एवं 31.03.2024 कोे 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी ।

यह स्पेशल दानापुर और लोकमान्य तिलक के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय इकॉनामी वातानुकूलित श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 03 तथा साधरण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

गाड़ी सं. 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते) – यह ट्रेन लोकमान्य तिलक से 21.03.2024 एवं 28.03.2024 गुरूवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी ।

वापसी में समस्तीपुर से 22.03.2024 एवं 29.03.2024 शुक्रवार को 23.20 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी । यह स्पेशल समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय इकॉनामी वातानुकूलित श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 03 तथा साधरण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

गाड़ी सं. 05281/05282 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते) – यह गाड़ी मुजफ्फरपुर से 20.03.2024 से 03.04.2024 तक प्रत्येक बुधवार को 13.00 बजे खुलकर गुरूवार को 21.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी ।

वापसी में लोकमान्य तिलक से 22.03.2024 से 05.04.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 00.55 बजे खुलकर शनिवार को 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । यह स्पेशल मुजफ्फरपुर और लोकमान्य तिलक के बीच हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं ठाणे स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07 तथा साधरण श्रेणी के 02 कोच होंगे ।

गाड़ी सं. 05289/05290 मुजफ्फरपुर- पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एसी स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते) – यह गाड़ी मुजफ्फरपुर से 23.03.2024 से 06.04.2024 तक प्रत्येक शनिवार को 21.15 बजे खुलकर सोमवार को 05.35 बजे पुणे पहुंचेगी ।

वापसी में पुणे से 25.03.2024 से 08.04.2024 तक प्रत्येक सोमवार को 06.30 बजे खुलकर मंगलवार को 15.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । यह स्पेशल मुजफ्फरपुर और पुणे के बीच हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौण्ड एवं हडपसर स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, तृतीय इकॉनोमी वातानुकूलित श्रेणी के 14 कोच होंगे ।

गाड़ी सं. 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते) – यह गाड़ी पुणे से 17.03.2024 एवं 24.03.2024 रविवार को 16.15 बजे खुलकर सोमवार को 22.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में दानापुर से 18.03.2024 एवं 25.03.2024 सोमवार को 23.30 बजे खुलकर बुधवार को 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी । यह स्पेशल दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 06 तथा साधरण श्रेणी के 05 कोच होंगे ।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।