अब बेगूसराय, खगड़िया और नवगछिया में भी रुकेगी New Jalpaiguri-Patna Vande Bharat Train, जानें- समय सारणी…

बेगूसराय स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन (New Jalpaiguri Patna Vande Bharat) रुकेगी या नहीं.. यह बात तो अब कंफर्म हो गया है। परंतु, यह मुद्दा पिछले कई दिनों से मजाकिया तौर पर सुर्खियों में था। आपको बता दे की रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने एक बार फिर से न्यू जलपाईगुड़ी पटना वंदे भारत (New Jalpaiguri Patna Vande Bharat) के स्टॉपेज में बड़ा बदलाव कर दिया है। अब यह ट्रेन (New Jalpaiguri Patna Vande Bharat) बेगूसराय ही नहीं बल्कि नवगछिया और खगड़िया स्टेशन पर भी रुकेगी। रेलवे बोर्ड द्वारा इसका नोटिफिकेशन आज यानि 12 मार्च को जारी किया गया।

आपको जानकर हैरानी होगी पिछले एक सप्ताह से बेगूसराय में वंदे भारत का मुद्दा सुर्खियों में था। क्योंकि ट्रायल रनिंग के दौरान यह (New Jalpaiguri Patna Vande Bharat) ट्रेन बेगूसराय स्टेशन पर रुकी थी। परंतु, फिर से रेलवे बोर्ड (Railway Board) द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें बेगूसराय स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं दिया गया था। इस बात को लेकर कई लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि को जिम्मेवार ठहरा रहे थे।

वही, इस ट्रेन के ठहरावको लेकर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी X (ट्विटर ) कर इस बात की जानकारी दी।

इसके साथ ही राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने भी X (ट्विटर) पर इस ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर खुशी जाहिर की।