Helmet पहनते ही लोग हो रहे हैं टकला! कारण जान गए तो खुजाने लगेंगे सिर!

Helmet Hair Loss : आप भी बाइक चलाते समय हेलमेट पहनते होंगे और इससे आपके बाल भी झड़ रहे होंगे। लेकिन जब हेलमेट (Helmet) टाइट होता है और उसका वेंटिलेशन सही ना हो तो बाल झड़ने (Hair Loss) की समस्या हो सकता है। ऐसा में अगर आप हर रोज ये हेलमेट पहनते है तो आपको हेयर फॉल की परेशानी आ सकती है। इसका मतलब हेलमेट पहनने से बाल नहीं झड़ते बल्कि गलत हेलमेट पहनने से बाल झड़ते है। इसलिए जानते है इससे जुड़े कुछ टिप्स…..

सही हेलमेट का करें चुनाव

आपको ऐसे हेलमेट (Helmet) का चुनाव करना चाहिए जो आपके सर पर एकदम फिट बैठता हो और जो ज़्यदा टाइट ना रहता हो। जो हेलमेट आरामदायक और फिट होता है वह आपके सिर पर ज्यादा घर्षण या दबाव नहीं बनता है। जिससे बाल झड़ने (Hair Loss) का खतरा कम रहता है।

हेलमेट को रखें साफ

हर रोज हेलमेट पहनने से इसमें कचरा, पसीना और तेल जमा हो जाता है इसलिए इसे रोजाना अंदर से अच्छे से साफ करना चाहिए। अगर हेलमेट अंदर से साफ रहेगा तो आपको बाल झड़ने जैसे समस्या नहीं होगी।

हेलमेट लाइनर या कैप पहने

इसके अलावा हेलमेट के नीचे पतला सा लाइनर या कैप पहनाना भी अच्छा रहता है। यह हेलमेट के नीचे और आपके बालों के बीच एक पतली परत का काम करता है और यह फ्रिक्शन और पसीने को सोख लेता है।

हेलमेट वेंटीलेशन

हेलमेट में वेंटिलेशन होना बहुत ही जरूरी है। इसलिए हमेशा अच्छा वेंटिलेशन वाला हेलमेट (Helmet Hair Loss) खरीदना चाहिए जिससे पसीना आपके बालों के स्कैल्प पर जमा ना हो। इससे बैक्टीरिया बढ़ते है और बाल झड़ना, रुसी होना और अन्य स्कैल्प जैसी समस्या हो सकती है।