Begusarai News

बेगूसराय में फर्जी डॉक्टर का कांड! अबॉर्शन कराने आई महिला को कर दिया ये ऑपरेशन, गई जान..

Begusarai Fake Doctor News : समाज में डॉक्टर को “भगवान” का रूप कहा जाता है. क्योंकि वो बड़ी से बड़ी और खतरनाक बीमारियों से आपकी जान बचा लेता है. लेकिन जिस आदमी को आप “भगवान” समझकर उसके पास अपनी जिंदगी बचाने की उम्मीद के साथ जाते हैं. अगर वह ‘फर्जी या झोलाछाप’ डॉक्टर हो तो क्या होगा?

बिहार में आए दिन ये सुनने को मिलता है की फर्जी या झोलाछाप डॉक्टरों से दवाई लेकर लोग बीमार हुए है. लेकिन, बिहार में अब “झोलाछाप डॉक्टरों” का कांड बढ़ता ही जा रहा है. क्योंकि छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज करने वाले ये डॉक्टर अब सर्जरी का सलाह देने लगे हैं. यहां तक की कुछ डॉक्टर सर्जरी तक करने लगे हैं….

दरअसल, बिहार के बेगूसराय से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने है. जहां इन तथाकथित ‘झोलाछाप डॉक्टर’ की वजह से एक महिला की जान चली गई. बताया जा रहा है कि इन ‘झोलाछाप डॉक्टर’ की सलाह पर पति ने अपनी पत्नी का इलाज के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां, फर्जी डॉक्टर ने महिला को बेहोश कर अबॉर्शन के बदले ऑपरेशन कर दिया. चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला…

आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के बखरी थाना क्षेत्र का है. जहां, अबॉर्शन की जगह गलत सर्जरी करने के दौरान एक महिला की मौत हो गई. मृतिका महिला के पति ने डॉक्टर पर आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की मौत हो जाने के बाद भी बेहतर इलाज का बहाना बनाकर ‘झोलाछाप डॉक्टर’ ने जबरन शव को लेकर फरार हो गया. फिर करीब 6 घंटे बाद एक प्राइवेट क्लिनिक से महिला का शव बरामद किया गया…..

मृतका महिला की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के छोटी मौजी निवासी रामविनय साह की पत्नी सोनी देवी के रूप में की गई. घटना बखरी के मेन बाजार वार्ड-21 स्थित “मजार गली” के एक प्राइवेट अस्पताल की है. 

मृतका के पति रामविनय साह ने क्या कहा?

मृतका के पति रामविनय ने कहा कि उनकी पत्नी सोनी देवी करीब डेढ़ महीने की गर्भवती थी. सोनी को जब प्रेग्नेंसी का पता चला तो उसने 15 दिन पहले गर्भपात की दवा खा ली. इसके बाद उसे ब्लीडिंग होने लगी. इसके बाद पति रामविनय ने गांव के ही “झोलाछाप डॉक्टर नीतीश कुमार” से संपर्क किया. नीतीश ने बखरी में इलाज कराने की सलाह दी…..

अबॉर्शन के बहाने किया ये ऑपरेशन

नीतीश की सलाह पर पति रामविनय ने बखरी के मजार गली स्थित डॉक्टर अशोक तांती के क्लिनिक में भर्ती कराया. फिर डॉक्टर अशोक ने सोनी को अबॉर्शन के बदले गलत ऑपरेशन कर दिया. डॉक्टर का कहना था कि सोनी के बच्चेदानी (गर्भाशय) के पास मांस बढ़ा हुआ था. उसे हटा दिया गया है, अब सब ठीक हो जाएगा…..

तेज दर्द और हिचकी फिर चली गई जान

ऑपरेशन के कुछ ही देर के बाद सोनी को तेज दर्द होने लगा. फिर पति ने “झोलाछाप डॉक्टर नीतीश” को इसकी जानकारी दी. उसने सोनी को एक इंजेक्शन दे दिया. इसके बाद सोनी को हिचकी आने लगी. फिर डॉक्टर अशोक को बुलाया गया. उसने लगातार 4-5 इंजेक्शन दिया. इससे सोनी की तबीयत बिगड़ती गई और उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी डॉक्टर सोनी को लेकर फरार हो गया और 6 घंटे बाद महिला का शव प्राइवेट अस्पताल से बरामद हुआ…..

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button