Encounter in Begusarai : बेगूसराय में STF को बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार को तेघड़ा थाना क्षेत्र के नोनपुर गांव के पास STF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक कुख्यात नक्सली मारा गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, STF को गुप्त सूचना मिली थी कि नोनपुर निवासी एरिया कमांडर दयानंद मालाकार, जो छोटू, दमन, कुलवीर और आकाश जैसे कई नामों से जाना जाता था, अपने गांव में मौजूद है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है। सूचना मिलते ही STF की टीम सक्रिय हुई और दोपहर बाद नोनपुर गांव के पास बहियार इलाके में उसे घेर लिया गया।
खुद को घिरता देख दयानंद ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद STF ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से करीब 20 राउंड से अधिक गोलियां चलीं। जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दयानंद की मौके पर ही मौत हो गई।
मारे गए नक्सली पर बेगूसराय, खगड़िया और मुजफ्फरपुर सहित विभिन्न जिलों के थानों में हत्या, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोपों में 16 से अधिक मामले दर्ज थे। पुलिस मुख्यालय की ओर से उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष समेत जिले के कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीआईजी आशीष भारती ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। एहतियात के तौर पर बेगूसराय जिला पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

