Instagram पर फेमस होने के लिए बना फर्जी DySP- अब खोज रही है बेगूसराय पुलिस….

आज के इस बदलते दौड़ में कई युवा सोशल मीडिया (Social Media) पर फेमस होने के लिए तरह-तरह के Reel इंस्टाग्राम सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media) पर डालते रहते हैं। कुछ युवा चर्चित हो पाते हैं और कुछ नहीं..

इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसे युवा के बारे में बताएंगे. जो सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इंस्टा आईडी (Instagram ID) पर खुद को DYSP बताता था। लेकिन, अब बेगूसराय पुलिस उसके तलाश में घूम रही है। चलिए विस्तार से बताते हैं..

दरअसल. यह पूरा बकाया मामला बेगूसराय जिले का है। जहां, एक युवक ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर फर्जी डिप्टी एसपी (Fake Deputy SP) का बोर्ड और ऊपर लाल बत्ती लगाकर इंस्टा रील वीडियो (Instagram Reel Video) बनाया था जो वायरल हो गया. उसने उस रील वीडियो में खुद को डिप्टी एसपी (Deputy SP) बताकर इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर कर दिया.

आपको जानकर हैरानी होगी उसने अपने Instagram Profile पर भी डेप्युटी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस (Deputy Superintendent of Police) लिख रखा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद युवक के खिलाफ FIR दर्ज की है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बेगूसराय साइबर थाने (Begusarai Cyber Police Station) को 23 मार्च को सोशल मीडिया के माध्यम से 2 वीडियो मिला था, जिसमें Scorpio गाड़ी पर पुलिस लिखा हुआ था और उस पर डिप्टी एसपी का फर्जी बोर्ड भी लगा था. और गाड़ी से निकलकर युवक रील बनाया था. जब वायरल वीडियो की जांच की गई तो रील बनाने वाले युवक की पहचान जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर गांव में रहने वाले करण कुमार के रूप में हुई।

जांच में पाया गया कि करण कुमार पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ नहीं है और न ही वो डिप्टी एसपी है. इसके बावजूद वह फर्जी तरीके से Scorpio पर डिप्टी एसपी का बोर्ड लगाकर और पुलिस लिखकर चल रहा था.