कांग्रेस विधायक ने CM नीतीश से वापस मांगे अपने 50 लाख, कहा…

डेस्क : बिहार में एक तरफ जहां कोरोना संकट छाया हुआ है तो वहीं दूसरी ओर सियासी घमासान भी राजनीति पार्टियों के बीच शुरू हो चुका है, जिसने बिहार की सियासत को एक नया मोड़ दिया है। जानकारी दे दे कि बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा के कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गई राशि को वापस मांगने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम लिखे पत्र में विधायक तौसीफ आलम ने कोरोना महामारी संक्रमण रोकने को लेकर 5000000 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दी थी। विधायक ने लॉक डाउन के दौरान आम लोगों को मदद पहुंचाने व प्रवासियों की मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्य को संतोषजनक नहीं बताया है।

बता दें कि विधायक के इस कदम के पीछे की वजह यह है कि तौसीफ आलम की ओर से शिकायत आई है कि अपने बहादुरगंज विधानसभा में सैनिटाइजर, मास्क आदि का वितरण नहीं होता देख मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए 50,00000 रुपए की राशि वापस लेने की मांग की है।

इसके अलावा विधायक ने यह भी नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सरकार की ओर से कोई राहत और मदद पहुंचाने का कार्य नहीं किया जा रहा है, तथा कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सामग्री भी नहीं मिल पा रही है। किसी भी तरह से सैनिटाइजर और उनकी स्वच्छता को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। विधायक ने यह भी बताया कि उनके इलाका क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों के लिए भी किसी तरह की कोई खास कदम नहीं उठाए गई है, जिसको देखते हुए विधायक ने नीतीश कुमार से अपने पैसे वापस लेने का निर्णय किया है।